Saturday, October 2, 2010

Once Upon a Time in Mumbaai (2010) :-Randeep Hooda's Arresting act


ये फिल्म तीन लोगो के कंधे पर टीकी है .Ajay Devgan
,Emraan Hashmi,Randeep Hooda .फैसन मूवी के बाद एक बार फिर कंगना रानावत का अच्छा अभिनय .she is a good actor.अजय ने बढ़िया एक्टिंग की है .उनको देख के लगता है की हाजी मस्तान ऐसे ही होंगे .इमरान हासमी ने घर के बाहर( ये मूवी भट्ट कैंप की नहीं है ) की मूवी होते हुए भी अच्छी एक्टिंग की है .हाँ रणदीप हुदा ने बेहतरीन एक्टिंग की है .एक लफ्ज़ में कहू तो Arresting act .पोलिस के रोल में वो खूब जाचे है.बहुत दिनों के बाद एक अच्छी मूवी देखने को मिली.मैं इस मूवी को 09/10 point दूंगा

Friday, October 1, 2010

Tumsa Nahin Dekha (2004) :- मासूम चेहरे वाली हेरोइन


its a light movie and one time watchable.फिल्म में कुछ खास नहीं है .मुझे फिल्म में ज्यादा मज़ा नहीं आया न फिल्म चली और न ही दिया मिर्ज़ा .बेचारी दिया मिर्ज़ा ने इस मूवी में वो सब किया जो फिल्म चलने के लिए जरुरी होता है .किस ससेने दिया और छोटे कपड़े पहने .फिर भी उन्हें सफलता नहीं मिली .दिया मिर्ज़ा खुबसूरत है और मासूम चेहरे वाली है .फिर भी लोगो ने उन्हें नहीं पसंद किया पता नहीं क्यों .मुझे लगता है की बॉलीवुड में मासूम चेहरे वाली हेरोइन नहीं चलती है .जैसे दिया मिर्ज़ा , प्रीती ज्ञ्हन्गिअनि,हंसिका मोटवानी (दिव्या भारती को छोड़के).मुझे इस मूवी में किसी का भी काम अच्छा नहीं लगा हाँ दादी का किरदार अच्छा है सिर्फ किरदार अच्छा लगा .मैं इस मोवी को ०५/१० पॉइंट दूंगा