Wednesday, September 22, 2010

apartment 2010 movie:-The film can be seen for nitu chandra


इस फिल्म को नीतू चन्द्रा के लिए देखा जा सकता है .ये अलग बात है की बहुत से लोग नीतू चन्द्रा को नहीं जानते होगे .मूवी तो ठीक ठाक है,लेकिन ये मूवी क्यों नहीं चली पता नहीं .शायद इसमें बड़ी स्टार कास्ट नहीं है और स्टोरी में नयापन भी नहीं है .इसतरह की कई मूवी बन चुकी है. जैसे गर्लफ्रेंड,इस में ईशा कोपिकर ने वही किरदार निभाया है जो नीतू चन्द्रा ने निभाया है .
वैसे इस तरह की मूवी में गाने नहीं हो ने चाहिए . मूवी की कुल लम्बाई 1घ. 40 मि है .अगर गाने नहीं होते तो मूवी कुल 1 घ 20 मि रह जाती.शायद निर्देशक ने गाने डालकर मूवी की लम्बाई को बढ़ाया है .
तनुश्री दत्ता का काम अच्छा है .उनकी मूवी 'आशिक बनाया आप ने' से आज के काम में काफी उन्नति हुई है.
हीरो (रोहित रॉय ) के बारे में क्या लिखू वो तो सारी मूवी में हिरोइन को ही मनाता रहा है .फिल्म ठीकठाक है और पूरी फिल्म में एकसी गति बनी रहती है .इस लिए फिल्म में कही उब नहीं होती है .एक बार देखने योग्य फिल्म है .मैं इस मूवी को ०८/१० पॉइंट दूंगा

No comments:

Post a Comment