Saturday, October 2, 2010

Once Upon a Time in Mumbaai (2010) :-Randeep Hooda's Arresting act


ये फिल्म तीन लोगो के कंधे पर टीकी है .Ajay Devgan
,Emraan Hashmi,Randeep Hooda .फैसन मूवी के बाद एक बार फिर कंगना रानावत का अच्छा अभिनय .she is a good actor.अजय ने बढ़िया एक्टिंग की है .उनको देख के लगता है की हाजी मस्तान ऐसे ही होंगे .इमरान हासमी ने घर के बाहर( ये मूवी भट्ट कैंप की नहीं है ) की मूवी होते हुए भी अच्छी एक्टिंग की है .हाँ रणदीप हुदा ने बेहतरीन एक्टिंग की है .एक लफ्ज़ में कहू तो Arresting act .पोलिस के रोल में वो खूब जाचे है.बहुत दिनों के बाद एक अच्छी मूवी देखने को मिली.मैं इस मूवी को 09/10 point दूंगा

No comments:

Post a Comment